जहानाबाद, सितम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। किसान सलाहकारों ने विधायक महानंद सिंह का उनकी मांगों को विधानसभा में उठाने के लिए स्वागत किया है। किसान सलाहकारों ने कहा कि विधानसभा में उठाये गये सवाल का असर दिखा। किसान सलाहकार के वेतन एवं जनसेवक के पद पर बहाल करने की मांग विधान सभा में की गई थी जिसका असर हुआ कि किसान सलाहकार के वेतन में बढ़ोतरी हुई । विदित हो कि भाकपा माले के अरवल विधायक महानंद सिंह के द्वारा विधानसभा में किसान सलाहकारों एवं टोला सेवकों के लिए जोरदार सवाल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...