आरा, जनवरी 23 -- आरा, हमारे संवाददाता। किसानों को खेती करने में आर्थिक संकट से निपटने के लिए मदद की मकसद से सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी ) पहले से ही शुरू की गई है। इस योजना के तहत बैंकों की ओर से किसानों को जमीन के अनुसार सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए प्रखंडों में केसीसी कैंप का आयोजन किया जाता है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार की ओर से बताया गया कि कृषि विभाग की ओर से जिले के किसान सलाहकारों के माध्यम से पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक कर कैंप में भेजकर केसीसी के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही किसानों का फॉर्म आदि भरने में आवश्यक सहयोग किया जाता है। इसके बाद बैंक की ओर से फॉर्म की जांच कर ऋण की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसमें बैंक और किसान के बीच सीधा संबंध होता है।...