लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- अखिल भारतीय किसान महासभा का सम्मेलन मीलपुरवा में शनिवार को हुआ। सम्मेलन में किसानों ने डूब क्षेत्र का शासनादेश रद्द करने, नदी कटान से पीड़ित परिवारों को आवास देने, नदी में कटी जमीन व फसल का मुआवजा देने, किसानों का कर्जा माफ करने, 300यूनिट बिजली फ्री देने व बिजली बिल माफ करने की मांग की गई। मांगे न माने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सम्मेलन में भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा कि डूब क्षेत्र का शासनादेश किसान विरोधी है इसे तत्काल खारिज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस शासनादेश को खारिज नही किया तो आने वाले समय में जबरदस्त किसान आंदोलन होगा। जिलाध्यक्ष कामरेड रामदरश ने कहा कि बाढ़ और नदी कटान से क्षेत्र को बचाया जा सकता है। नदी के दोनो किनारे ठोकर बांध का निर्माण किया जाए तो लाखो आबादी और...