वाराणसी, नवम्बर 19 -- जक्खिनी (वाराणसी)। संवाद। शाहजहांपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत सम्मान राशि का हस्तांतरण और दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 के उद्घाटन का सीधा प्रसारण हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्टालों का अवलोकन भी किया। बतौर विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक ने उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...