देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता में निरंतर वृद्धि करना समय की आवश्यकता है। इस क्रम में रबी फसल उत्पादन बढ़ाने हेतु किसान सम्मान योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता का 31 दिसंबर तक पंजीकरण होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में रबी फसल के अंतर्गत किसान सम्मान योजना के तहत प्रतियोगिता व आयोजित की जा रही है। उन्होंने कृषक बंधुओं से अपील की कि अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने हेतु खेती करते समय गुणवत्ता/प्रमाणित बीजों का प्रयोग करें, जैविक उर्वरकों का उपयोग करें, रबी फसलों की समय से लाइन में बुवाई करें तथा बीज एवं भूमि शोधन अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें एवं खरपतवार, कीट एवं रोगों का समय से नियंत्रण करें। फसल बी...