मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले में रजिस्टर्ड पीएम किसान सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन और ईकेवाईसी पूरा कराने के लिए 30 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार ने दोनों अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया। उन्होंने कृषि समन्वयकों और कृषि सलाहकारों की मदद से इस काम को पूरा कराने को कहा। कहा कि योजना की अगली किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनके नाम पर जमीन होगी। इसलिए किसानों को जागरूक करते हुए इस दिशा में प्रयास किए जाएं। जिन किसानों ने पुश्तैनी जमीन होने का हवाला देकर सूची में नाम जुड़वाया है, उनको जमीन अपने नाम पर कराने में मदद करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके नाम को सूची से हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...