मथुरा, नवम्बर 19 -- केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, फरह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोयम्बटूर में बुधवार को आयोजित हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों ने देखा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है। जो खेती हेतु आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान करती है। उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं कृषक दुर्घटना कल्याण योजना जैसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये की 2...