पटना, जुलाई 30 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त दो अगस्त को किसानों के खाते में जाएगी। इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम बापू सभागार में होगा। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को इस सिलसिले में नई दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं और किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी में हो रहे कार्यक्रम से किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यभर के किसान शिरकत करेंगे। मौके पर कि...