एटा, जुलाई 22 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रों को खोजने का काम जारी है। मंगलवार को एसडीएम ने चौपाल लगाकर किसान सम्मान निधि का सत्यापन किया। समस्त लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र से कार्य करने को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने उच्च प्राथमिक विद्यालय हत्सारी में चौपाल लगाकर किसान सम्मान निधि का सत्यापन किया गया। जिन जिन किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है उन समस्त किसानों को लाभ मिले जिसे लेकर संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को निर्देशित किया गया और किसान सम्मान योजना की लिस्ट की जांच को दिशा निर्देश दिए है। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का चल रही है, जिसमें लघु और सीमांत किसानों के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। ई-केवाइसी की प्रक्र...