सिमडेगा, मई 13 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के नवाटोली पंचायत में 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर शिविर का आयोजन जाएगा। शिविर में वैसे किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन फार्म भरे जाएंगे, जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं लिया है। राजस्व कर्मचारी ललन सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक किसान अपने जमीन का रसीद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी एवं कुर्सी नामा बनाकर सुबह 11 बजे पंचायत सचिवालय में पहुंचकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना के तहत प्रतिवर्ष खेती-बाड़ी के लिए 6000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...