हाजीपुर, फरवरी 16 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली प्रखंड अंतर्गत मदरना गांव निवासी किसान सकलदेव सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी वैशाली हाजीपुर को आवेदन देकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि उनके खाते में भेजवाने की मांग किया है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि उनका सभी स्टेटस ठीक होने के बावजूद भी उनके खाते में पीएम किसान निधि की राशि नहीं आ रहा है। जिससे उन्हें कृषि कार्यों में परेशानियों का सामना करना पर रहा है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी वैशाली संजय कुमार ने कहा कि इनका सभी स्टेटस सही दिख रहा है। कभी-कभी किसी कारणवश योजना के राशि लाभुक के खाते में नहीं आती है। ऐसा इनके साथ भी हुआ होगा। अगले किस्त में उनके सभी किस्तों की राशि जोड़कर आ जानी चाहिए। वैसे इनकी राशि समय से आ जाने के लिए विभाग को लिखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...