मथुरा, फरवरी 25 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी हो गई है। उप्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन कर इसका लाइव प्रसारण दिखाया। इसका उद्घाटन सांसद हेमा मालिनी ने फीता काटकर किया। इसके बाद सांसद ने किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भी दी। 19वीं किस्त के रूप में जिले के करीब 2.48 लाख किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि स्थानान्तरित की गई। यहां वेटरनिरी के वाइस चांसलर एके मदान, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, डा. अतुल सक्सेना निदेशक-प्रसार, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यशपाल बघेल, एके उपाध्याय पीडी, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. वाईके शर्मा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ....