प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से कराई गई जांच में 28 हजार दंपति ऐसे मिले हैं, जो पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे। विभाग ने अपात्र लाभार्थियों की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दी है। जिले के गंगापार और यमुनापार के करीब 6.23 लाख किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं, सरकारी नियमावली के मुताबिक पति-पत्नी दोनों के नाम कृषि जमीनें हों और दोनों खेती करते हों, तो पीएम किसान सम्मान निधि का हकदार दंपति में से कोई एक ही होगा। लेकिन जब कृषि विभाग सर्वे किया तो 28 हजार दंपति अपात्र निकले जो योजना का लाभ उठा रहे थे। अनियमितता तब सामने आई जब पीएम किसान सम्मान निधि की किश्तें आधार से लिंक सीधे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। सभी अपात्रों की केवाइसी कराई गई तो राशन कार्ड भी आधार कार्ड से लिंक मिला। जब...