अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान योजना की 21 वीं किस्त जारी की जायेगी। इसको लेकर कार्यक्रम जनपद, विकास एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कराये जाने के लिए निर्देश दिये गये है, जिसमें वर्चुवल रूप से किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम के साथ मिलेटस के मूल्य संवर्धन के लिए विभिन्न उत्पादों की रेसिपी विकसित करते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से कराया जायेगा, जिसमें प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। अपरान्ह 01.40 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...