बेगुसराय, जुलाई 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी लाभुकों को केवाईसी करवाना जरुरी है। केवाईसी करवा लेने वाले किसानों को इस योजना की प्रोत्साहन राशि मिलने में रूकावट नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी किसानों का केवाईसी करवाने के लिए पंचायत स्तर पर कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुल चार हजार 729 लाभार्थी हैं। इनमें अबतक एक हजार 652 किसानों का केवाईसी कर दिया गया है। बीएओ ने बताया कि इस योजना के शेष बचे किसानों का केवाईसी करवाने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मी द्वारा किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने क...