जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- किसान रसायनिक उर्वरकों को छोड़ प्रकृति खेती करें प्रखंड कृषि कार्यालय में आत्मा के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रखंड कृषि कार्यालय में आत्मा के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी निकिता के द्वारा फार्मर आईडी के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना को बिना रुके जारी रखने के लिए ईकेवाईसी और उसके बाद फार्मर रजिस्ट्री करवाना आवश्यक है। नोडल पदाधिकारी नीरज शंकर कांत ने कहा कि किसान रसायनिक उर्वरकों को छोड़ प्रकृति खेती की ओर अग्रसर हों ताकि गुणवत्ता युक्त उपज हो सके। किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार ने कहा कि ड्रोन से दवा का छिड़काव पर अनुदान की व्यवस्था जिले में है जिसके लिए पौधा संरक्षण रसायन से अनुदान की व्...