बागपत, मार्च 4 -- बड़ौत तहसील में एक किसान से लेखपाल के मुंशी द्वारा किसान सम्मान निधि के नाम पर कागजात बनवाने की एवज में पैसा लिया गया। इसकी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल, वायरल वीडियो में तहसील बड़ौत में तैनात किसी लेखपाल का मुंशी किसान सम्मान निधि का कागजात बनवाने के लिए एक किसान से पैसा लेते दिखाई दे रहा है। किसान द्वारा मुंशी को 500-500 के नोट थमाए गए जिन्हें मुंशी ने लेकर जेब में रख लिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तहसील लेखपालों में अफरा तफरी मची है। बताया गया है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और इस घटना के बाद लेखपाल को जब यह पता चला, तो उसने मुंशी को हटा भी दिया था। इस सम्बंध में एसडीएम मनीष यादव का कहना है कि वीडियो की जांच कराई ज...