वाराणसी, जुलाई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जारी करेंगे। इस दौरान वाराणसी को करोड़ों की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी का दो अगस्त को वाराणसी आगमन हो रहा है। इस दौरान सेवापुरी के बनौली स्थित जनसभास्थल पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी दौरान किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे। इसके पहले 18 जून 2024 को 17वीं किस्त भी वाराणसी से ही जारी की थी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री दो अगस्त की सुबह करीब 10.30 बजे काशी आएंगे। वे यहां लगभग तीन घंटे प्रवास करेंगे। बाबतपुर एय़रपोर्ट से सीधे बनौली जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। मंच से किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के साथ ही दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरण करेंगे। एलिम्को की ओर से दिव्यागंजन के लिए 216 ...