पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर पाकुड़िया में शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रतो कुमार दास, सहायक तकनीकी प्रबंधक ऑनल मरांडी की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे दर्जनों किसानों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री के संवाद को सुना। इस महत्वपूर्ण संवाद सुनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में तैयारी की गई थी जिसमें क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ग का विशेष ध्या...