मथुरा, नवम्बर 19 -- मथुरा। कृषि विभाग ने बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर किसान विज्ञान केन्द्र सभागार में कार्यक्रम किया। इसमें पीएम मोदी द्वारा देश के 9 करोड़, किसानों को करीब 18 हजार करोड़ रूपये हस्तांतरित किए जाने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के प्रतिनिधि मनोज चौधरी रहे। इसमें जनपद के 236766 किसानों को 47.35 करोड़ रुपये प्राप्त की धनराशि प्राप्त हुई है। इस दौरान उप निदेशक कृषि बसंत कुमार दुबे एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का प्रसारण विकास खण्ड मुख्यालयों के साथ जिले के विभिन्न गावों के अधिकतर किसानों को लिंक से जोड़कर कराया। कई किसानों ने सम्मान निधि के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा किए ...