बांदा, दिसम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बडोखर खुर्द ब्लाक में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता पदमश्री उमाशंकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने किया। मुख्य अतिथि अजय कुमार पांडेय मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता कर रहे पदमश्री उमाशंकर पांडेय ने खेती-किसानी के क्षेत्र में कृषकों को उनके किये कार्यों के लिये सम्मानित किया। प्रो.डा.आनन्द सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि अपने खेतों में समय से बुवाई करें। भूमि संरक्षण अधिकारी मनोज कुमार गौतम ने भूमि संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक अभय कुमार ने बताया कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चयनित 30 कृषकों को जनपद स्तरीय पुरस्कार, प्रशस्त...