बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायत सेखुईनियां कलॉ में लगभग 55 किसानों का केवाईसी कराया गया। गांव में लंबे समय से योजना का लाभ न मिलने वाले किसानों का भी मौके पर पंजीकरण किया गया, जिससे उन्हें आगामी किस्त में लाभ किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। इस संबंध में कृषि अधिकारी संतोष तिवारी ने बताया कि कई किसान तकनीकी कारणों से योजना के लाभ से वंचित थे। उन्हें चिन्हित कर केवाईसी एवं पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे। इस समय गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ मिले। इस दौरान विनोद यादव उर्फ राजू मास्टर, बृजेश कुमार पाण्डेय, कमलेश यादव, हीरालाल वर्मा व अर्जुन यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...