चतरा, मई 7 -- मयुरहंड, प्रतिनिधि। कृषि विभाग ने किसानों को जागरूक करते हुए उनके बीच सोलर पंप सेट का वितरण किया है। ये उपकरण किसान समृद्ध योजना के तहत दिया गया है। इसमें 90 प्रतिशत अनुदान है। इस क्षेत्र के दस चिन्हित किसानों के बीच यह पंपसेट दिया गया है। बीडीओ मनीष कुमार, वेटनरी मुकेश कुमार सिंह, एटीएम राजीव रमन ने किसानों के बीच यह उपकरण सौंपा। बताया गया कि ये वैसे किसान हैं, जिन्होंने किसान समृद्ध योजना नामक पोर्टल पर पहले ऑनलाइन आवेदन किया था। भौतिक सत्यापन के बाद कुल मूल्य का दस प्रतिशत यानि 18,175 रु. का डिमांड ड्राफ्ट जमा लेकर उन्हें सोलर पंपसेट दिया गया। उपकरण मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। किसानों में मयुरहंड प्रखंड के मंझगांव के निखिल कुमारी, किरण देवी, तिलदा गांव के प्रवीण सिंह, अमित सिंह, हुट्री गांव के आदित्य साव, ...