चक्रधरपुर, अप्रैल 10 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कर्यालय के समीप स्थित भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में किसान समृद्धि योजना के तहत प्रखंड के सात किसानों के बीच गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने सोलर पंप इकाई का वितरण किया। सोलर पंप से किसान सालोभर अपने खेतों में कृषि कार्य कर सकेंगे। मौके पर जानकारी देते हुए बीटीएम अभय कुमार ने बताया कि किसानों को 90 फीसद अनुदान पर सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप सेट इकाई दिया जा रहा है।सोलर पंप सेट दो प्रकार का है। एक एसी और दूसरा डीसी है। एसी सोलर पंप सेट की कीमत 1 लाख 81 हजार 752 रुपये है। तथा डीसी की कीमत 1 लाख 80 हजार 752 रुपये है। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, लक्ष्मी हांसदा, उप प्रमुख विनय प्रधान प्रखंड बिससूत्रीअध्यक्ष ताराकांत सिजुई, कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड, झामुमो नेता...