चतरा, अप्रैल 27 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। किसान समृद्धि योजना के तहत प्रखंड के सात किसानों के बीच सोलर पंप सेट का वितरण प्रखण्ड जिप सदस्य सरिता देवी, उप प्रमुख संजय गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू यादव, बीटीएम तौसीफ आलम, कृषि विभाग के रंजीत कुमार के हाथों से किया गया। किसानों को योजना के तहत 90 फीसद सब्सिडी में दो एचपी के पंप सेट व सोलर दिया गया है। इस मौके पर जिप सदस्य सरिता ने कहा किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन्हीं में से एक है किसान समृद्धि योजना। इससे किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्चे और कठिन परिश्रम के अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। इस मौके पर सोलर पंप सेट लेने वाले लाभुकों में मुरुमदाग के जितेंद्र कुमार यादव, कनौदी के जानकी साव शेरद के मोहमद निजनुदिद्...