हाथरस, जुलाई 3 -- हाथरस। किसान समृद्धि आयोग के सदस्य ने जनपद में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उप कृषि निदेशक कार्यालय पहुंच किसानों को खरीफ की बुबाई के लिए बीज, उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। बुधवार को किसान समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के सदस्य ऋषि कुमार जैसवाल उप कृषि निदेशक कार्यालय पहुंचे। यहां पर जनपद में किसाकों को खरीफ की बुबाई के लिए बीज, उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन की उपलब्धता के बारे में समीक्षा की गई। यहां पर मौजूद उप कृषि निदेशक हंसराज, जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी रहे। जैसवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिये, समय-2 पर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए बीज उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन की पूरी व्यवस्था कराई जाए। ...