मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- विकासखंड के उपसम्भाग के सभागार में बुधवार को किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीओ कृषि संदीप कुमार अंतल ने बताया कि अधिकांश किसानों की समस्या पीएम किसान सम्मान निधि उनके खाते में नहीं आने की रही। कुछ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री विरासत नहीं चढ़ने की शिकायत भी आई। कुछ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री विरासत में नाम गलत होने की शिकायत भी थी। उन्होंने बताया कि केवाईसी से संबंधित समस्या का भी समाधान कराया गया। इसके अलावा किसानों की अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक ध्यान सिंह द्वारा की गई। कुछ किसानों की लैंड सिडिंग से संबंधित समस्या का समाधान भी किया गया। किसान समाधान दिवस में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। लघु सिंचाई ...