बुलंदशहर, फरवरी 19 -- गन्ने के दाम न बढ़ने से भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने बुधवार को किसान समाधान दिवस के बाद कलक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते हुए गन्ने की होली जलाई। किसानों की भीड़ के चलते कचहरी रोड पर जाम के हालात रहे। किसानों ने 400 रुपये कुंतल गन्ने का दाम मांगा है। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में सीडीओ कुलदीप मीना की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया था। किसानों ने अफसरों के सामने आवरा पशु, गन्ना भुगतान, बिजली संबंधित सहित अन्य समस्याओं को रखा। अधिकारियों ने इन सभी शिकायतों को सुनते हुए उनका संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराना पहली प्राथमिकता है। अधिकारियों के पास जिन समस्याओं को भेजा गया है वह एक सप्ताह के भीतर इनका निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध ...