आगरा, अप्रैल 27 -- बिलराम क्षेत्र के दर्जनों में गांवों में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से खेतों में फसलें सूख रही हैं। किसान सभा के पदाधिकारी व सदस्य विद्युत समस्या को लेकर बिलराम गेट स्थित बिजली घर का घेराव करेंगे। रविवार को किसान सभा के पदाधिकारी गांव सेवर में विद्युत समस्या को लेकर बैठक की। किसानों ने बताया कि पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने की वजह से खेतों में फसलें सूख रही हैं। इस बैठक में किसानों ने तय किया कि बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को बिलराम गेट बिजली घर का घेराव करेंगे। किसान सभा की बैठक में सेवर गांव की कमेटी का भी गठन किया गया। मगेंद्र सिंह को अध्यक्ष, लेखराज सिंह को सचिव, संतोष कुमार को उपाध्यक्ष, लेखराज कुमार को सहसचिव, वासुदेव सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमा...