बहराइच, अगस्त 20 -- समस्याओं का निदान न होने पर धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी बहराइच, संवाददाता। जिले में खाद का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बिजली विभाग की ओर से मनमाने तरीके से बिल भेजी जा रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुवन्त सिंह चीमा के नेतृत्व में बुधवार को मासिक पंचायत हुई। जिसमें जिले के किसानों की गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर उनके निस्तारण की मांग की। जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी होने से संकट बढ़ता जा रहा है। चिलवरिया चीनी मिल पर किसानों का 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाया भुगतान न होने से किसान आर्थिक संकट में हैं। उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी से ओवर स्टोरेज बिल के नाम पर...