कन्नौज, जून 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के विशुनगढ़ रोड स्थित गणपति लॉन गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन भानु टीम कन्नौज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया, तो भाकियू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। भाकियू के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव ने कहा कि जनपद में सरकारी हॉस्पिटलों में अच्छा इलाज नहीं हो रहा है। बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं। इसमें डाक्टरों की मिलीभगत होती है। कानपुर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार राजपूत ने कसावा चौकी पुलिस पर धन उगाही के आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी में लोगों को पकड़ कर नाजायज दबाव बनाया जाता है, जो पैसा दे देते हैं, उन्हें छोड़ दिया जाता है, जो नहीं देते उन्हें मुकद...