अयोध्या, जुलाई 22 -- सोहावल,संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। राज्यपाल से प्रदेश सरकार को खाद और बिजली की समस्या को शीघ्र दूर करवा किसानो की समस्याओं का समाधान कराने के लिए निर्देशित करने की मांग की है। नायब तहसीलदार रेशु जैन को जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के पूर्व आयोजित सभा में जिला अध्यक्ष ने कहा कि सिगरेट और शराब के उत्पादक अमीर होते जा रहे हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को खाद और पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि सभा की अध्यक्षता सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया। ज्ञा...