बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता रबी फसलों गेहूं, चना, मसूर, जौ और सरसों के बीज व मिनी किट प्रत्येक ब्लाक में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि समय पर बीज न लेने पर अनुदान से किसान वंचित हो सकते हैं। फसलों का अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए रबी फसलों की बोआई 30 नवंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लेनी चाहिए। उसके बाद बोआई करने पर उत्पादकता एवं उत्पादन कम हो जाता है। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप किसानों को रबी फसलों के 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध बीज, बीज भंडारों से 30 नवंबर तक अवश्य कर लेना चाहिए। उसके बाद बीजों पर अनुदान पाने से वंचित हो सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...