कौशाम्बी, अगस्त 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कड़ा के थुलगुला ग्रामसभा के मजरा टेडीमोड में बुधवार को एक दिवसीय किसान सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जानकारों ने मौजूद कृषकों को नैनो तकनीकी जानकारी देते हुए उपयोग की जानकारी दी। किसान सभा में बतौर मुख्य अतिथि इफको परामर्शदाता एस के वर्मा ने कृषकों को नैनो डीएपी और यूरिया जैसे उत्पादों के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इसके तकनीकी उपयोग से किसान उपज की लागत घटाकर उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि बीज बोने से पहले प्रति किलो पर पांच मिली नैनो डीएपी का उपयोग करें। इतना ही नहीं उन्होंने दानेदार उर्वरक से होने वाले मृदा, जल व हवा पर होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया। क्षेत्रीय प्रतिनिधि अंकित कुमार ने सागरिका, एनपीके कंसटोरिया और जल विलय उर्व...