इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- ऊसराहार, संवाददाता। किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम यादव ने ताखा तहसील पर किसानों की सभा में समस्याओं के निस्तारण की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों तक हुई बे मौसम बारिश से धान, बाजरा और आलू की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ। धान की फसल को इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कई निचले खेतों में पानी भरा होने से धान जमने लगा है और क्वालिटी खराब हो रही है। शासन प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे हैं, किसान बर्बाद हो गया है। किसान सभा ने मांग करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन धान के क्रय केंद्रों को धान के मानक में शिथिलता बरतने के लिए निर्देशित करें और निजी व्यापारियों के शोषण से किसानों को बचाने की पहल करें, जो एसपी के घोषित रेट 2369 रुपए प्रति कुंतल के बजाय 1500 -1600 रूपये प्रति कुंटल में लूट रहे हैं। किसान सभा के पू...