रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 7 -- अखिल भारतीय किसान सभा के दो दिवसीय सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। वरिष्ठ नेता राजाराम सेमवाल को जिला मंत्री चुना गया जबकि आषाढ़ सिंह धिरवाण को जिलाध्यक्ष एवं दौलत सिंह रावत को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। मुख्यालय स्थित काली कमली धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा जनपद रुद्रप्रयाग के छठे जिला सम्मेलन के दूसरे दिन जंगली जानवरों के आतंक, अगस्त माह में जनपद में आई आपदा, मनरेगा और एनएच द्वारा लोगों के भवनों को नुकसान की भरपाई न किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। इस मौके पर 21 सदस्यीय जिला कौंसिल और 9 सदस्यीय पदाधिकारी का चुनाव किया गया, जिसमें कौंसिल ने राजाराम सेमवाल को जिला मंत्री चुना। जबकि आषाढ़ सिंह धिरवाण को जिला अध्यक्ष, दौलत सिंह रावत को जिला कोषाध्...