पटना, मार्च 1 -- बिहार राज्य किसान सभा का 35वां सम्मेलन 3 से 5 मार्च के बीच टाउन हॉल मोतिहारी में होगा। किसान सभा के राज्य संयोजक रामचंद्र महतो एवं सह संयोजक प्रमोद प्रभाकर ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सभी जिलों से चुने हुए सात सौ किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे। तीन मार्च को आयोजित किसानों की सभा को भाकपा के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन क्षत्र सागर एवं राष्ट्रीय महासचिव रायुला वेंकैया सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में केन्द्र व राज्य सरकार की आर्थिक एवं कृषि नीति पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...