अमरोहा, सितम्बर 10 -- हसनपुर/रहरा, हिटी। भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने मंगलवार को ब्लाक कार्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिम्मेदार अफसरों को सौंपे। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि भारी वर्षा व बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसलों की क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिया जाए। खाद, बीज व कीटनाशक के वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त कर सभी जरूरतमंद किसानों को एनपीके व यूरिया उपलब्ध कराया जाए। पदाधिकारियों ने हसनपुर में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, ओमवीर सिंह चौहान, चौधरी कामेंद्र सिंह, कुलवीर सिंह, हेतराम सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, गंगेश्वरी ब्लाक के मुख्यालय रहरा पर प्रदर्शन के बाद पटल बाबू सचिन कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवचरण सिंह, दिपांशु यादव...