रामपुर, नवम्बर 19 -- रतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल का पेराई सत्र जल्द शुरू करवाएं जाने आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को कार्यकर्ता संगठन के ब्लाकध्यक्ष दिलजोत सिंह बाजवा के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निदान करवाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि गन्ना किसानों के हित में रुद्र-बिलास चीनी मिल का पेराई सत्र चालू कराने, धान क्रय केंद्रों पर उठान कराने, विद्युत स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ियां रोके जाने, बेसहारा पशुओं की समस्या निस्तारित करने तथा पिपलिया गोपाल गांव के मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क निर्माण कराने आदि की मांगे शामिल है। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया...