अमरोहा, दिसम्बर 17 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के कृषि प्रसार कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान संघ की बैठक में हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत लगाई टंकी अधिकांश गांवों में अभी तक भी चालू नहीं होने पर रोष जताया गया। उखाड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं कराने पर भी नाराजगी जताई गई। छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग भी की गई। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। संगठन जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि बहुत से उपभोक्ताओं के राशन कार्ड से यूनिट काट दिए गए हैं। पात्र गरीब लोगों को राशन नहीं मिलने से भारी परेशानी हो रही है। मांग करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जांच कराने के बाद पात्र लोगों के यूनिट जोड़े जाएं। कहा कि क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक काफी बढ़ गया है। पशुओं की वजह से किसानों को आ...