शामली, जुलाई 17 -- गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गत कुछ समय पूर्व हुए धरना प्रदर्शन के बाद अब दोबारा किसानों का गुस्सा फूटता दिखाई दे रहा है। किसान अपने गन्ने के बकाया 500 करोड़ रूपये व ब्याज की मांग कर रहे हैं किसने की माने जो किसान खाद संकट से भी जूझ रहे है। किसानों ने समिति सचिव भास्कर सिंह से मिलकर बकाया भुगतान को लेकर नाराजगी जताई है। मामले को लेकर जिला गन्ना अधिकारी से भी वार्ता की गई है। गन्ना किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने बुधवार को थाना भवन नगर में चरथावल रोड पर स्थित गन्ना समिति के सचिव भास्कर सिंह से मिलकर किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। किसानों ने बताया कि वर्ष 2013 से लेकर 2025 तक गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान न होने के कारण लगभग 500 करोड़ रुपये का ब्याज किसानों को नहीं मिला है, जिससे किसान भारी आर्थिक...