बोकारो, अगस्त 21 -- चास प्रतिनिधि। केएसएस के केन्द्रीय सदस्य गयाराम शर्मा ने सियालजोरी और चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई और थाना प्रभारी की कथित फर्जी गंभीर चोट की कड़ी आलोचना किया। बुधवार को सियालजोरी मामलें पर किसान संग्राम समिति की ओर से बोकारो डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें थाना प्रभारी के कथित गंभीर चोट के दावे की जांच मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में कराने, बोकारो पुलिस को रैयतों के अधिकार की रक्षा को लेकर कार्य करने, वेदांता इलेक्ट्रोस्टील सहित अन्य निजी संस्थानों में पुलिस लठैत के रूप में कार्य करने की शैली पर रोक लगाने सहित अन्य मांग शामिल है। इस बाबत गयाराम शर्मा ने कहा कि चास प्रखंड के अलकुशा मोड़ के समीप रैयत नियोजन की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। लेकिन सियालजोरी थान...