सीवान, दिसम्बर 27 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के कृषि कार्यालय के परिसर में आत्मा के नेतृत्व में परियोजना निदेशक आलोक कुमार के दिशा निर्देश में जय जवान जय किसान जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान कार्यक्रम किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीएओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बीएओ मनोज कुमार ने बताया कि आज किसान जय जवान जय किसान थे। मगर अब जय जवान जय किसान के साथ जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान भी खेती का एक मुख्य अंग है। क्योंकि विज्ञान से नए अन्य आधुनिक यंत्र तकनीक तथा अनुसंधान से नई नई और अधिक उत्पादन देने वाला प्रभेद का बीज भी किसानों के आय को बढ़ाने में बहुत उपयोगी हैं। कामतानाथ सिंह ने जीरोटिलेज, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर मशीन से बुआई की तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मनोज कुमार मिश्रा कृषि स...