बाराबंकी, मई 24 -- सिरौलीगौसपुर। भारतीय अवस्थी किसान संगठन ने शुक्रवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित सात सूत्री मांग पत्र तहसीलदार शरद सिंह को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम इंटोरा निवासी संतू पासी की भूमि गाटा संख्या 1135 पर दबंग द्वारा कब्जा हटाने, माइनरों में पानी छोड़े जाने और दरियाबाद ब्लॉक के गांवों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने की शिकायतें शामिल रहीं। तहसीलदार ने समस्याओं पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...