हापुड़, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक की। जिसमें क्षेत्रीय किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर इंद्रजीत सिंह सोलंकी और संचालन जिला उपाध्यक्ष मनीष द्वारा किया गया। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख मुद्दों में बिजली के जर्जर खंभों व झूलते तारों की समस्या, गन्ना किसानों का अब तक भुगतान न होना, सिंभावली शुगर मिल से उडऩे वाली छाई/खोई से क्षेत्रवासियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर चर्चा की गई। इन मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक के उपरांत गढ़ कोतवाल मनोज बलियान से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें भारत माता का चित्र भेंट किया गया तथा क्षेत...