शामली, जून 12 -- किसान मजदूर संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश पुंडीर पर मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना भवन नगर के मोहल्ला ख़ैल निवासी एवं किसान मजदूर संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश पुंडीर ने बताया कि उसने मोहल्ला ख़ैल में एक साल पूर्व मकान खरीदा था। सुरेश पुंडीर का आरोप है कि मोहल्ले के ही आरोपी वसीम, रफत, शाहनवाज और मूसा द्वारा शाम के वक्त गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद के चलते आरोपियों ने उसके साथ लाठी डंडों व हथियारों से वार कर घायल कर दिया। जान बचाने के लिए पीड़ित जब अपने घर में घुस गया तो आरोपियो ने घर में घुसकर उसके व परिजनों के साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देखकर आरोपी भविष्य में देख लेने की धमकी दे...