भभुआ, अगस्त 13 -- संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शहर में जुलूस निकाल जताया विरोध अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ थोपे जाने के खिलाफ किया आवाज बुलंद (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुधवार को शहर के एकता चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इसके पहले किसान संगठनों ने शहर के पटेल चौक से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए किसान गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे और नुक्कड़ सभा कर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। किसान भारत पर अमेरिका द्वारा थोपे गये 50% टॅरिफ वापस लो, किसानो के लिये एमएसपी की गारंटी कानून बनाओ, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, अमेरिका-भारत समझौता वापस लो, बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो आदि नारा लगा रहे थे। रोड मार्च का नेतृत्व...