नैनीताल, मई 30 -- मुक्तेश्वर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) मुक्तेश्वर के वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ओखलकांडा पहुंचकर किसानों को जागरूक किया। ढोलीगांव में किसान शिविर लगाया गया। इसमें पशुओं में जनित रोग, कृमि, जीवाणु रोग, खनिज मिश्रण, पशु टीकाकरण का महत्व, वायरल रोग, पीपीआर आदि रोगों की वैज्ञानिकों ने जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार की योजना 'विकसित कृषि संकल्प अभियान के बारे में किसानों को बताया। इस दौरान प्रधान वैज्ञानिक व नोडल अधिकारी डॉ. शेर सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अमोल गुरव, डॉ. दीपिका बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...