देवरिया, अप्रैल 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम ने कई नई इबारते लिखी हैं। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टाप थ्री सभी छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से आए हैं। इनमें से अधिकांश के पिता खेती किसानी या स्थानीय चौराहों पर व्यवसाय करते हैं। इससे टापरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं शहर के विद्यालय इस दौड़ में कहीं पीछे छूट गए हैं। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रीति कुशवाहा श्री अनंत इंटर कालेज सतरांव से पढ़ाई की हैं। कुंवरगढ़ डेहरी निवासी प्रीति के पिता रविंद्र कुशवाहा खुखुन्दू में बीज की दुकान चलाते हैं। माता गृहिणी हैं। सभी गांव में बने घर पर रहते हैं। देसही देवरिया क्षेत्र के बेलवा बाजार के टड़वा टोला निवासी शिवानी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल प...