समस्तीपुर, फरवरी 19 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला सोमवार की शाम संपन्न हो गई। इस वर्ष मेले ने शोध-शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ व्यवसायियों को बड़ा रोजगार दिया। कृषि शोध-शिक्षा की जन्मस्थली पूसा में आयोजित इस किसान मेला के माध्यम से किसानो ने अपने ज्ञान को अपडेट किया। तो अध्ययनरत छात्रो ने अपने मॉडल की प्रस्तुति व शिक्षा के प्रायोगिक स्वरूप को प्रस्तुत कर अपने कार्य अनुभवो को विस्तारित किया। वही कृषि शिक्षा व कृषि विस्तार लेकर युवा पीढ़ी व किसानो की भीड़ ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस कड़ी को सशक्त करने में नर्सरी से लेकर डेयरी, कृषि यंत्र, कीटनाशक, बीज समेत दर्जनो व्यवसायिक संगठनो ने बेहतर आमदनी हासिल की। लोगों की मानें तो इस वर्ष भी मेला में करोड़ों का व्यवसाय कर इतिहास रच दिया। हलांकि आकल...